1. पप्पू का सिर फट गया नर्स–नाम क्या है? पप्पू– पप्पू 😊 . नर्स–उम्र ? पप्पू–26 साल। . नर्स– शादीशुदा हो?? पप्पू– वैसी बात नहीं है 😞 फिसलकर गिरने से लगी है 2. टीचर – खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये !!! लड़की – लेकिन मैं नहीं धोती 🙋 . टीचर – क्यों ? लड़की – मैं खाना खाने के बाद धोती हूँ ☺️ . टीचर – ऐसा क्यों ? 😱 . लड़की – ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े 😀 😂 3. कैप्टनः #नौजवान आगे बढ़ो!!! सभी जवान आगे बढ़ गए पर संता वहीं पर खड़ा रहा !!! कैप्टनः तुम क्यों नहीं आगे बढ़े??? #संताः आप ही ने तो कहा था कि नौ-जवान आगे बढ़ो.. …मैं तो दसवां जवान हूँ 😀 ! 4. बेटा – बापू इधर आ ..☺ : पिता – 👨 ऐसे नही बुलाते बेटा , पापा को इज्जत के साथ बुलाते हैं. 😬 , , , बेटा – 👦 बापू ! इज्जत के साथ इधर आ जा 5. बीवी- डियर तुम मुझे कितना #प्यार ❤ करते हो ? . . . . . पति- मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ 😍 कि तुम्हारा जूठा ज़हर भी पी सकता हूँ अगर यकीन ना हो तो आज़मा लो…. 😜😂 6. टीचर – आज मैं तुमको #Noun पढ़ाऊंगी टीचर 💁 – पप्पू तू खड़ा हो...
We provide latest jokes, status, Whatsapp status, Facebook status, entertainment, Motivational Thought, Motivational story.