Skip to main content

Gionee ने लॉन्च किए 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स Gionee new phones

 नई दिल्ली

बेजललेस स्मार्टफोन्स धीरे-धीरे मार्केट की डिमांड बनते जा रहे हैं। इसी क्रम में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें जियोनी S11S, S11, S22 lite(F6), M7 Plus, M7 mini और F205 स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें से जियोनी S11 कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइस है।

 जियोनी S11 में 4 कैमरे (2 बैक और 2 फ्रंट) लगे हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन रियल टाइम बोकेह इफेक्ट के साथ फोटोज क्लिक कर सकता है। इस टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से यह फोन यूजर को जल्दी और आसानी से पहचानने में सक्षम होगा क्योंकि कैमरा बैकग्राउंड को ब्लर करके मेन ऑब्जेक्ट को सामने लाता है।



जियोनी S11 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 1080X2160 पिक्सल का 5.99 इंच का फुल व्यू फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। 2.5 GHz के मीडिया टेक हेलियो P23 प्रोसेसर के साथ यह फोन ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा वर्जन पर रन करता है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमरी है, जिसे मेमरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोन के कैमरे की बात करें तो पता चलता है कि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यही है। 16MP+8MP बैक कैमरा (एलईडी फ्लैश के साथ) और 16MP+5MP का फ्रंट कैमरा और 3,410mAh की बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी मजबूती है। ब्लू, गोल्ड और रोज कलर्स में उपलब्ध इस फोन की कीमत लगभग 17,000 रुपये रखी गई है।

 जियोनी S11S
कैमरा: 20MP+8MP फ्रंट और 16MP+8MP का बैक कैमरा। प्रोसेसर: ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो P30 प्रोसेसर, मेमरी: 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमरी। ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा, बैटरी: 3,600mAh और कीमत लगभग 32,000 रुपये 

जियोनी S11 Lite 
कैमरा: 16MP फ्रंट और 13MP+2MP का बैक कैमरा। प्रोसेसर: 1.4GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, मेमरी: 3GB/4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमरी। ऐंड्रॉयड 7.1.1 नूगा और कीमत लगभग 12,000 रुपये

जियोनी M7 प्लस

6.43 इंच फुल व्यू डिस्प्ले, कैमरा: 8MP फ्रंट और 16MP+8MP का बैक कैमरा। प्रोसेसर: ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, मेमरी: 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल मेमरी। ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा, बैटरी: 5,000mAh, कीमत लगभग 43,000 रुपये।

जियोनी M7 मिनी
5.5 इंच फुल व्यू डिस्प्ले, कैमरा: 8MP फ्रंट और 8MP का बैक कैमरा। प्रोसेसर: 1.4GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, मेमरी: 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमरी। ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा, बैटरी: 4,000mAh और कीमत लगभग 14,000 रुपये 

जियोनी F205
5.5 इंच फुल व्यू डिस्प्ले, कैमरा: 8MP फ्रंट और 5MP का बैक कैमरा। प्रोसेसर: 1.5GHz क्वाडकोर मीडियाटेक MT6739 64-bit प्रोसेसर, मेमरी: 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमरी। ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा, बैटरी: 2,670mAh और कीमत लगभग 10,000 रुपये।

Comments

Popular posts from this blog

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language Welcome In Unlimited Hindi Status Site साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर;  प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर;  कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में;  आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।  कितना समझाया दिल को कि तु प्यार ना कर किसी के लिए खुद को बेक़रार ना कर वो तेरे लिए नहीं है नादान ऐ पागल किसी और की अमानत का इंतज़ार ना कर!    तुम ने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे;  तेरे आाँसू मेरी आँखों से निकल सकते थे;  तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह;  दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।  इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों;  प्यासों के पास समंदर नही आने वाला;  लगी है प्यास ​तो ​चलो रेत निचोड़ी जाए​;​  अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला​।  वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;  जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;  वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;  वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसन...

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी )

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी ) एक चिड़िया थी वह बहुत उच उड़ती , इधर उधर चहचहाती रहती | कभी इस टहनी पर कभी उस टहनी पर फुदकती रहती |पर उस चिड़िया की एक  आदत  थी वह जो भी दिन में उसके साथ होता अच्छा या बुरा उतने पत्थर अपने पास पोटली में रख लेती और अकसर उन पत्थरो को पोटली से निकाल कर देखती अच्छे  पत्थरो को देखकर बीते दिनों में हुई अच्छी बातो को याद करके खुश होती | और खराब पत्थरो को देखकर दुखी होती |ऐसा रोज़ करती | रोज़ पत्थर इकठा करने से उसकी पोटली दिन प्रतिदिन भारी होती जा रही थी | थोड़े दिन बाद उसे भरी पोटली के साथ उड़ने में दिक्कत होने लगी | पर  उसे समझ नहीं आ रहा था की वह उठ क्यों नहीं पा रही | कुछ समय और बीता, पोटली और भारी होती जा रही थी | अब तो उसका जमीन पर चलना भी मुश्किल हो रहा था | और एक दिन ऐसा आया की वह खाने पीने का इंतज़ाम भी नहीं कर पाती अपने लिए और अपने पत्थरो के बोझ तले मर गयी . Moral Of the Story –  दोस्तों ऐसा ही हमारे साथ होता है जब हम पुरानी बातो की पोटली अपने साथ रखते है | अपने वर्तमान का आनंद लेने की जगह भूतकाल की...