मैथ्स सीखने का हिट फॉर्मूला
अभ्यास करें
बोर्ड के एग्जाम में एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक्स से बाहर कुछ नहीं आता है। इसलिए गणित में भी प्रत्येक सॉल्व और अनसोल्व प्रश्नों को अपने आप करने का अभ्यास अवश्य करें। पुनरावृति करते रहने से गलतियाँ कम होने के साथ दिए गए समय में संपूर्ण प्रश्नपत्र आत्मविश्वास के साथ हल किए जाने की संभावनाएँ बढ़ती चली जाएँगी। अन्य विषयों की भाँति गणित के विभिन्न अध्यायों के प्रश्नों के मान पहले से सी बीएसई द्वारा तय कर दिए जाते हैं। प्रत्येक खंड के मान के अनुसार समय का निर्धारण करें।
Comments
Post a Comment