Jab Naam Tera Pyar Se Likhti Hain Ungliyaan
Meri Taraf Zamanay Ki Uthti Hain Ungliyaan
Meri Taraf Zamanay Ki Uthti Hain Ungliyaan
Hame Satane Ki Jarurat Kya Thi, Dil Mera Jalane Ki Jarurat Kya Thi, Ishq Nahi Tha Mujse To Keh Diya Hota, Majak mera yu Banane Ki Jarurat Kya Thi.
बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना,
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !
कोई बेसबब, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान,
ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते..!
ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते..!
सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं,
मगर ये कब कहा हमने के हमें प्यास नही..!
मगर ये कब कहा हमने के हमें प्यास नही..!
तेरे नाम का गुलाल हवा में उड़ा दिया,
अपनी मोहब्बत का रिश्ता दूर से ही निभा दिया..!
अपनी मोहब्बत का रिश्ता दूर से ही निभा दिया..!
यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से,
मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है..
मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है..
Kaise Bhula Doon Usko Main,
Maut Insaan Ko Aati Hai Yaadoun Ko Nahi.
Maut Insaan Ko Aati Hai Yaadoun Ko Nahi.
सच कहा था किसी ने तन्हा जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ जाती है
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ जाती है
बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया,
मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह..
मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह..
गलत कहते है लोग कि संगत का असर होता है
वो बरसों मेरे साथ रही फिर भी बेवफ़ा निकली यारो..
वो बरसों मेरे साथ रही फिर भी बेवफ़ा निकली यारो..
इंतजार इजहार इबादत सब तो किया मैंने
और कैसे बताऊ प्यार कि गहराई क्या हैं ।।
और कैसे बताऊ प्यार कि गहराई क्या हैं ।।
दवा जब असर ना करे, तो नज़रें उतारती है माँ .... ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है
दुनिया में सबसे ज्यादा वजनदार ☝खाली जेब ☹ होती है, चलना मुश्किल हो जाता है
एक धरना तेरे इश्क़ के लिए भी होना चाहिए, नाइंसाफी तो हमारे साथ भी हुई है !!!
Comments
Post a Comment