Skip to main content

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language


Welcome In Unlimited Hindi Status Site


साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर; 
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर; 
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में; 
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर। 


कितना समझाया दिल को कि तु प्यार ना कर
किसी के लिए खुद को बेक़रार ना कर
वो तेरे लिए नहीं है नादान
ऐ पागल किसी और की अमानत का इंतज़ार ना कर! 
 

तुम ने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे; 
तेरे आाँसू मेरी आँखों से निकल सकते थे; 
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह; 
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे। 


इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों; 
प्यासों के पास समंदर नही आने वाला; 
लगी है प्यास ​तो ​चलो रेत निचोड़ी जाए​;​ 
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला​। 



वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था; 
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था; 
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद; 
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था। 


मोहब्बत परवाह और थोड़ा वक्त, 
यही वो दौलत है जो अक्सर हम तुमसे माँगते हैं..!


मोहब्बत परवाह और थोड़ा वक्त, 
यही वो दौलत है जो अक्सर हम तुमसे माँगते हैं..!


💐💐कल आपको बधाई देने वालोकि कतार लगी होगी हो सकता हे उस भिड मे हमारी शुभकामनाये आप पढ ना पाओ इस लिये हमारी तरफ से आज हि आपको और आपके परिवार को नववषॆ कि हादिॆक हादिॆक शुभकामनाएँ 💐💐


कितनी खुश थी वो आज एक अजनबी के साथ, 
मुझ पर नजर पडी तो मायूस हो गई !!


काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों की तरह, 
ना वक़्त देखो, ना बहाना, बस चले आओ..


#पगली 
तू मुझसे बात नही कर ती तो 
ऐसा लगता है जैसे #ठंड भरी रात में किसी ने मेरी #रज़ाई छिन ली हो.


कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता भी बन जाता है, 
की हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है..


तू मुझे #мιѕѕ करती है ये सिर्फ 
तुझे ही मालूम है लेकिन 
में तुझे कितना #мιѕѕ करता हु 
मेरे सभी #दोस्तों को ☑पता है


कुर्बान हो जाऊँ उस #दर्द पर* 

, *जिसका #इलाज़ #सिर्फ_तुम हो 


सुनो!! दिल ❤ धड़कने लगता है ख़यालों से ही, 
ना जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों में. 


उसके लिये तो मैंने यहा तक दुआएं की है,,,😊 
कि 
कोई उसे चाहे भी तो बस मेरी तरह चाहे,,

हमने भी अब ठान लिया है, 
तुम 💔दर्द दो और हम 😁मुस्कुराएंगे !!





दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा.. 
मोहब्बत में बेवफ़ाओ पर कोई मुक़दमा नहीं होता


नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की, 
पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की


अब ना करूँगा अपने दर्द को बया किसी के सामने, 
दर्द जब मुझको ही सहना है तो तमाशा क्यूँ करना


*#आजकल बहुत ‪#नाराज़_रहते हो #हमसे, * 
*कहीं ‎#हमारे_मनाने के #तरीके से #मोहब्बत तो नहीं #कर_बैठे हो ।।*



Pyari Si 
*.Pehli Morning Me. 
*.Thandi Thndi 
*.Hawao Me 
*.Pyari Si 
*.Roshni Me. 
*.Pyar Bhri* 
.Duaon K Sath.* 
*.Sabse Pahle 
*.ApKo Pyari si 
�GOOD MORNING�..



*किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं..,* 

मैंने हंसकर कहा-- *समय!!* 

*अगर वो सही, तो सभी अपने, वरना कोई नहीं..*

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी )

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी ) एक चिड़िया थी वह बहुत उच उड़ती , इधर उधर चहचहाती रहती | कभी इस टहनी पर कभी उस टहनी पर फुदकती रहती |पर उस चिड़िया की एक  आदत  थी वह जो भी दिन में उसके साथ होता अच्छा या बुरा उतने पत्थर अपने पास पोटली में रख लेती और अकसर उन पत्थरो को पोटली से निकाल कर देखती अच्छे  पत्थरो को देखकर बीते दिनों में हुई अच्छी बातो को याद करके खुश होती | और खराब पत्थरो को देखकर दुखी होती |ऐसा रोज़ करती | रोज़ पत्थर इकठा करने से उसकी पोटली दिन प्रतिदिन भारी होती जा रही थी | थोड़े दिन बाद उसे भरी पोटली के साथ उड़ने में दिक्कत होने लगी | पर  उसे समझ नहीं आ रहा था की वह उठ क्यों नहीं पा रही | कुछ समय और बीता, पोटली और भारी होती जा रही थी | अब तो उसका जमीन पर चलना भी मुश्किल हो रहा था | और एक दिन ऐसा आया की वह खाने पीने का इंतज़ाम भी नहीं कर पाती अपने लिए और अपने पत्थरो के बोझ तले मर गयी . Moral Of the Story –  दोस्तों ऐसा ही हमारे साथ होता है जब हम पुरानी बातो की पोटली अपने साथ रखते है | अपने वर्तमान का आनंद लेने की जगह भूतकाल की...