एयरपोर्ट पर कॉकरच लेकर पहुचे Chinese couple carry 200 cockroaches in luggage panic creates in airport
चीन में एक दंपत्ति अपने बैग में 200 जिंदा कॉकरोट लेकरसफर कर रह था। जब एयरपोर्ट पर उनका बैग मशीन से गुजरा तो एयरपोर्ट कर्मचारियों ने देखा कि बैग में बहुत सारे कॉकरोच चल रहे हैं। इसके बाद एक अधिकारी ने बैग खोलकर देखा तो सैकड़ों कॉकरोच चलता देख वो चिल्ला उठा।
चाइना के एयरपोर्ट की घटनायह वाकया चाइना के एक एयरपोर्ट पर घटित हुआ। एयरपोर्टकर्मी आश्चर्यचकित हो गए, जब उन्होंने देखा कि एक पैसेंजर के सामान में सैकड़ों कॉकरोच हैं। कॉकरोच जिस बैग में थे, जब उसे खोला गया तो एयरपोर्ट पर एकबारगी तो हड़कंप ही मच गया। ये पूरा मामला बीते 25 नवंबर को घटी है।
ईलाज के लिए ले जा रहे थे कॉकरोचजब इस बुजुर्ग जोड़े से जब पूछा गया कि उनके सामान में इतने सारे जिंदा कॉकरोच क्यों थे, तो उस आदमी ने कहा कि वे अपनी पत्नी की त्वचा की हालत के लिए घरेलू उपचार का हिस्सा थे। उसने बताया कि आप कुछ क्रीम में इन कॉकरोच को मिलाकर त्वचा पर लगाया जाता है।
चाइना के एयरपोर्ट की घटनायह वाकया चाइना के एक एयरपोर्ट पर घटित हुआ। एयरपोर्टकर्मी आश्चर्यचकित हो गए, जब उन्होंने देखा कि एक पैसेंजर के सामान में सैकड़ों कॉकरोच हैं। कॉकरोच जिस बैग में थे, जब उसे खोला गया तो एयरपोर्ट पर एकबारगी तो हड़कंप ही मच गया। ये पूरा मामला बीते 25 नवंबर को घटी है।
ईलाज के लिए ले जा रहे थे कॉकरोचजब इस बुजुर्ग जोड़े से जब पूछा गया कि उनके सामान में इतने सारे जिंदा कॉकरोच क्यों थे, तो उस आदमी ने कहा कि वे अपनी पत्नी की त्वचा की हालत के लिए घरेलू उपचार का हिस्सा थे। उसने बताया कि आप कुछ क्रीम में इन कॉकरोच को मिलाकर त्वचा पर लगाया जाता है।
Comments
Post a Comment