Skip to main content

ABCD full meaning

एक बुजुर्ग के सिर पर 8 बाल थे..
वो नाई की दुकान गया तो नाई ने गुस्से से पूछा : *"गिनू की काटू?"*

बूढ़े ने हँस कर कहा : *"रंग दो!!"*

*जीवन आनंद के लिए है, चाहे जो हो, बस मुस्कुराते रहो !!*

यदि आप चिंतित हो, तो खुद को थोड़ा आराम दो,
कुछ आइसक्रीम, चॉकलेट, केक लो...

अंग्रेजी वर्ण हमें सिखाते हैं...
A B C....
*Avoid Boring Company*
*मायूस संगत से दूरी*

D E F...
*Don't Entertain Fools*
*मूर्खों पर समय व्यर्थ मत करो*

G H I....
*Go For High Ideas*
*ऊंचे विचार रखो*

J K L M....
*Just Keep a friend like Me*
*मेरे जैसा मित्र रखो*

N O P...
*Never Overlook the Poor n Suffering*
*गरीब व पीडित को कभी अनदेखा मत करो*

Q R S..
*Quit Reacting to Silly tales*
*मूर्खों को प्रतिक्रिया मत दो*

T U V....
*Tune Urself for ur Victory*
*खुद की जीत सुनिश्चित करो*

W X Y Z....
*We Xpect You to Zoom ahead in life*
*हम आपसे जीवन मे आगे देखने की आशा करते हैं !!*

यदि आपने चाँद को देखा, तो आपने ईश्वर की सुन्दरता देखी...
यदि आपने सूर्य को देखा, तो आपने ईश्वर का बल देखा...

*और यदि आपने आइना देखा तो आपने ईश्वर की सबसे सुंदर रचना देखी।*
*इसलिए स्वयं पर विश्वास रखो !!*

जीवन में हमारा उद्देश्य होना चाहिए...
*9 8 7 6 5 4 3 2 1 0*

9 - गिलास पानी,
8- घंटे नींद,
7- यात्रायें परिवार के साथ,
6- अंकों की आय,
5- दिन हफ्ते में काम,
4- चक्का वाहन,
3- बेडरूम वाला फ्लेट,
2- अच्छे बच्चे,
1- दिलबर,
0- चिंता..!!

*ये सिर्फ MSG नहीँ, एक सीख है!!*
*अपने दोस्तों को भेजे..*
😊😊😊😊😊😊😊

Comments

Popular posts from this blog

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language Welcome In Unlimited Hindi Status Site साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर;  प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर;  कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में;  आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।  कितना समझाया दिल को कि तु प्यार ना कर किसी के लिए खुद को बेक़रार ना कर वो तेरे लिए नहीं है नादान ऐ पागल किसी और की अमानत का इंतज़ार ना कर!    तुम ने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे;  तेरे आाँसू मेरी आँखों से निकल सकते थे;  तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह;  दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।  इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों;  प्यासों के पास समंदर नही आने वाला;  लगी है प्यास ​तो ​चलो रेत निचोड़ी जाए​;​  अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला​।  वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;  जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;  वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;  वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसन...

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी )

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी ) एक चिड़िया थी वह बहुत उच उड़ती , इधर उधर चहचहाती रहती | कभी इस टहनी पर कभी उस टहनी पर फुदकती रहती |पर उस चिड़िया की एक  आदत  थी वह जो भी दिन में उसके साथ होता अच्छा या बुरा उतने पत्थर अपने पास पोटली में रख लेती और अकसर उन पत्थरो को पोटली से निकाल कर देखती अच्छे  पत्थरो को देखकर बीते दिनों में हुई अच्छी बातो को याद करके खुश होती | और खराब पत्थरो को देखकर दुखी होती |ऐसा रोज़ करती | रोज़ पत्थर इकठा करने से उसकी पोटली दिन प्रतिदिन भारी होती जा रही थी | थोड़े दिन बाद उसे भरी पोटली के साथ उड़ने में दिक्कत होने लगी | पर  उसे समझ नहीं आ रहा था की वह उठ क्यों नहीं पा रही | कुछ समय और बीता, पोटली और भारी होती जा रही थी | अब तो उसका जमीन पर चलना भी मुश्किल हो रहा था | और एक दिन ऐसा आया की वह खाने पीने का इंतज़ाम भी नहीं कर पाती अपने लिए और अपने पत्थरो के बोझ तले मर गयी . Moral Of the Story –  दोस्तों ऐसा ही हमारे साथ होता है जब हम पुरानी बातो की पोटली अपने साथ रखते है | अपने वर्तमान का आनंद लेने की जगह भूतकाल की...