मास्टर ने कहा, “चिंता मत करो ।तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी सब मैं सम्भाल लूंगा ।”
निर्देशानुसार बीवी चाय बनाकर ले आई । सभी मेहमानों से मास्टरजी बोले,” देखो भई ! जिसके हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे । ”
सभी मास्टरों ने खुशी-खुशी चाय पी ली। एक ने तो यहां तक कह डाला, “मेरी चाय में तो इतनी चीनी है कि डर है कहीं मुझे डायबिटीज ना हो जाए ……!!! सीखो कुछ!
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
शराबी –
क्या करूँ,
मजबूरी थी!
क्या करूँ,
मजबूरी थी!
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!
वाइफ : आपको अरेंज मैरिज और लव
मैरिज का मतलब पता हैं?
मैरिज का मतलब पता हैं?
हस्बैंड: हाँ पता हैं !!!
अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी
अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज
मैरिज हैं |
अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज
मैरिज हैं |
और
लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके
सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले
काट ले, लव मैरिज हैं |
सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले
काट ले, लव मैरिज हैं |
कौवे ने मटके से पूछा “तुम आग में तपा के बनाये जाते हो, फिर भी इतनी गर्मी में अपने अंदर पानी को कैसे ठंडा रख पाते हो?”
मटके ने उत्तर दिया: Vaporization एक endothermic process है! इसके लिये ∆H positive होता है
मेरी outer surface पर small pores होते हैं जिन पर thermodynamics principle के according cooling effect generate होता है !
मेरी outer surface पर small pores होते हैं जिन पर thermodynamics principle के according cooling effect generate होता है !
ये सुनने के बाद कौवे ने तय किया कि वो आज के बाद अपने काम से काम रखेगा!
Comments
Post a Comment