Skip to main content

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके – Make Money Online

यदि आज तक आप इंटरनेट में ईमेल, फेस्बूक, टिवीटर व अन्य वैबसाइटस का इस्तेमाल सिर्फ अपने मनोरन्जन व टाइम पास के लिए करते थे तो मैं आज आप को Make Money Online का तरीका बताने जारहा हूँ, आप को इंटरनेट पर उतना ही टाइम बिताना होगा जितना आप अभी भी बिताते हैं

 फर्क सिर्फ इतना होगा की पहले आप सिर्फ अपना मनोरंजन ही करते थे मगर अब आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसा भी कमाएंगे और आप का ज्ञान भी बड़ेगा। इसके लिए आप को जिस भी चीज में रुचि है या आप को जिस भी चीज का ज्ञान है उसे लोगो तक बिंटना होगा जोकि एक ब्लॉग के द्वारा ही संभव है और उसी ब्लॉग से आप पैसे भी कमाओगे। तो जानते है की ब्लॉग द्वारा इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका ।



GOOGLE ADSENSE के द्वारा ONLINE MONEY MAKING



Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा व जादा पैसे बांटने वाला Ads Network है। आप को करना यह है की जब आप अपना ब्लॉग बना लें तो आप को Google Adsense के लिए apply करना है और google द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर आप को अपने ब्लॉग मैं Google की Advertisement करनी है, यानि Google Adsense द्वारा बनाए गए बिज्ञापनों का Code अपने ब्लॉग मैं लगाना होगा, जैसे ही आपके ब्लॉग मैं ads चलना शुरू हो जाएगा आप पैसे कमाने लगोगे। Google ये पैसे आप को हर महीने में देता है जो कि सीधे आप के Bank Account में आते है या फिर आप के घर पे Google Cheque पहुंचाता हैं। मगर इसके लिए गूगल की एक सर्त होती है कि जब भी आप के अकाउंट मैं 100$ होंगे तब ही गूगल आप को पैसे भेजेगा। मान लो इस महीने आप के अकाउंट मैं 75$ हुए तो गूगल आप को पैसे नहीं भेजेगा, पर जब अगले महीने आप जीतना भी कमाओगे उस में वह 75$ जुड़ जाएंगे और अगर दोनों महीनो का जोड़ के 100$ या उससे जादा हो जाता है तो गूगल आप को पेमेंट भेज देता है।



AFFILIATES MARKETING द्वारा

Affiliates Marketing द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। Affiliates Marketing आज कल काफी अच्छी Income का जरिया बनता जा रहा है, काफी लोग इस से हजारो बल्कि लाखो पैसे कमा रहे हैं। आज कल Affiliates Marketing के द्वारा हर वह Company अपने Affiliates को पैसा देती है जो ग्राहक को अपना समान ऑनलाइन बेचती है। और हर बड़ी कंपनी अपना समान ऑनलाइन बेचने लगी है जैसे – Flipkart, eBay, Amazone, Yepme, Snapdeal, HomeShop18, Booking.com, VIA, Make my Trip, Yatra.com, Bigrock, Hostgator, Arvixe, BlueHost और भी बहुत सारी कंपनी हैं। आप को न तो इन का Product बेचना है और ना ही Customer बनाने है, आप को बस इन वैबसाएट्स में जा कर आपना Affiliate account खोलना है और वहाँ से उनके प्रोडक्टस के Advertisement Code को अपने ब्लॉग में लगाना है, code लगते ही आप के ब्लॉग में उन का ads शुरू हो जाएगा, और जब भी कोई visitor उस ads पर क्लिक करता है तो वह visitor सीधे Company कि वैबसाइट में चला जाता है वहाँ जाकर यदि उसे कोई भी product पसंद आता है और वह उसे खरीद लेता है तो आप को वह Company उस product कि टोटल कीमत का 5 से 50 या उस से भी जादा % आप को देता है जो आप के अकाउंट मैं उसी टाइम आ जाते हैं।

दोस्तों Online Money Making के तरीके और भी है, मगर आज मैं इस पोस्ट मैं सिर्फ 2 ही तरीकों के बारे में बता रहा हूँ, इसके अलावा जो तरीके है उन्हे मैं आप लोगो को अपने अगले पोस्ट मैं बताऊंगा। तो आज से ही बल्कि अभी से अपना ब्लॉग बनाने की सोचो ओर इंटरनेट के जरिये सिर्फ मनोरन्जन ही नहीं बल्कि पैसा भी कमाना शुरू करें ।



Comments

Popular posts from this blog

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language Welcome In Unlimited Hindi Status Site साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर;  प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर;  कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में;  आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।  कितना समझाया दिल को कि तु प्यार ना कर किसी के लिए खुद को बेक़रार ना कर वो तेरे लिए नहीं है नादान ऐ पागल किसी और की अमानत का इंतज़ार ना कर!    तुम ने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे;  तेरे आाँसू मेरी आँखों से निकल सकते थे;  तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह;  दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।  इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों;  प्यासों के पास समंदर नही आने वाला;  लगी है प्यास ​तो ​चलो रेत निचोड़ी जाए​;​  अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला​।  वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;  जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;  वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;  वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसन...

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी )

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी ) एक चिड़िया थी वह बहुत उच उड़ती , इधर उधर चहचहाती रहती | कभी इस टहनी पर कभी उस टहनी पर फुदकती रहती |पर उस चिड़िया की एक  आदत  थी वह जो भी दिन में उसके साथ होता अच्छा या बुरा उतने पत्थर अपने पास पोटली में रख लेती और अकसर उन पत्थरो को पोटली से निकाल कर देखती अच्छे  पत्थरो को देखकर बीते दिनों में हुई अच्छी बातो को याद करके खुश होती | और खराब पत्थरो को देखकर दुखी होती |ऐसा रोज़ करती | रोज़ पत्थर इकठा करने से उसकी पोटली दिन प्रतिदिन भारी होती जा रही थी | थोड़े दिन बाद उसे भरी पोटली के साथ उड़ने में दिक्कत होने लगी | पर  उसे समझ नहीं आ रहा था की वह उठ क्यों नहीं पा रही | कुछ समय और बीता, पोटली और भारी होती जा रही थी | अब तो उसका जमीन पर चलना भी मुश्किल हो रहा था | और एक दिन ऐसा आया की वह खाने पीने का इंतज़ाम भी नहीं कर पाती अपने लिए और अपने पत्थरो के बोझ तले मर गयी . Moral Of the Story –  दोस्तों ऐसा ही हमारे साथ होता है जब हम पुरानी बातो की पोटली अपने साथ रखते है | अपने वर्तमान का आनंद लेने की जगह भूतकाल की...