टीचर- अगर तुम अपना
कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को मां समझो!
.
.
पप्पू- लेकिन मैडम इससे तो
हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा"!!!
** मैडम बेहोश **
कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को मां समझो!
.
.
पप्पू- लेकिन मैडम इससे तो
हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा"!!!
** मैडम बेहोश **
वो आँख बड़ी ही प्यारी थी जो
:
उसने हमें मारी थी..
:
हम तो मुफ़्त में ही लूट गए यारों
螺
हमें कहां पता था की...उनको
:
बाबा रामदेव वाली बीमारी थी!
:
उसने हमें मारी थी..
:
हम तो मुफ़्त में ही लूट गए यारों
螺
हमें कहां पता था की...उनको
:
बाबा रामदेव वाली बीमारी थी!
संता (एयर होस्टेस से): आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है,
.
एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा,
.
संता: कमाल है, आदत भी वही है...
ओर जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
.
एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा,
.
संता: कमाल है, आदत भी वही है...
ओर जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
पत्नी : अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है, उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति – क्यों रोकूँ ? उस
दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,
बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,
ये रहा raju जो अमेरिका चला गया.,
ये रहा ravi जो London चला गया.,
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यही रह गया..
ये रहा ravi जो London चला गया.,
और ये रहा नन्दू जो यहीं का यही रह गया..
ये बात सुनकर नन्दू बोला - और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया..☺
दे चप्पल藍藍
दे चप्पल藍藍
दे चप्पल藍藍
दे चप्पल藍藍
दे चप्पल藍藍
कक्षा में सबसे पीछे बैठने वाले छात्र ने सवाल किया:-
छात्र :- सर, अगर राष्ट्रिय गान चल रहा हो और तभी
राष्ट्रिय पशु भी आ जाये।
तो खड़े रहना है या भागना है...??
राष्ट्रिय पशु भी आ जाये।
तो खड़े रहना है या भागना है...??
सर ने इस्तीफा दे दिया है!
अब गली में सब्जी का ठेला लगाते हैं।
अब गली में सब्जी का ठेला लगाते हैं।
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.
शादी के समय बिलखती दुल्हन को माँ ने समझाते हुए कहा,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
रो मत बेटी भगवान ने चाहा तो ले जाने वाला खुद रोयेगा !!
螺藍樂
螺藍樂
बच्चा:- मम्मी गांधीजी के सर पर बाल क्यो नही थे ????
मम्मी:- क्योकीं बेटा वो केवल सत्य बोलते थे….
बच्चा :- अब समझ मे आया की तुम औरतो के बाल लम्बे क्यु होते है….
दे चाटे दे चाटे
मैडम पप्पू से, "तुम स्कूल लेट क्यों आये?
पप्पू: मैडम कल रात सपने में मैं कनाडा चला गया था!
मैडम: और पिंकी तुम?
पिंकी: मैडम, मैं पप्पू को एअरपोर्ट छोड़ने गयी थी!
पत्नी : जानू चलो आज डरावनी फ़िल्म देखतें हैं...
.
.
.
पति : ठीक है, अलमारी से हमारी शादी
की डीवीडी निकाल लाओ...!!
.
.
.
पति : ठीक है, अलमारी से हमारी शादी
की डीवीडी निकाल लाओ...!!
Comments
Post a Comment