Skip to main content

Emotional Status in Hindi

Emotional Status in Hindi

Emotional Status in Hindi are for the people who get hurt by their beloved. Lots of people have a sad love history in their past. Undesirable things occur in everyday life. use our beautiful collection of Emotional Status in Hindi. we have the best collection of Best Emotional Status in Hindi.

Emotional Status in Hindi: Whenever you are in love and somebody breaks up with you, you think that it really is the end in the world. But, Emotional Status in Hindi is needed in this sad love story is just one of the numerous great stories which will occur to you during your lifetime. Emotional WhatsApp Status in Hindi certainly somebody out there ready to fulfil you.

Whenever you use this Emotional Facebook Status in Hindi collection of Sad Emotional Status in Hindi for Husband or Wife. There is certainly somebody out there ready to fulfil you. This collection of Sad Emotional WhatsApp and Facebook Status in Hindi will be very useful for you. A sad love story occurs to everybody at some time of yet another. Find out more  Short Two Line Emotional Status in Hindi for Boyfriend or Girlfriend. Stay inspired and optimistic that your sad love history will certainly change into a joyful one.


Sad Emotional Status in Hindi

1000+ Emotional Status in Hindi for Whatsapp & Facebook Emotional Status in Hindi for Whatsapp Emotional Status in Hindi fonts for Facebook Sad Emotional Status in Hindi Husband / Wife Emotional Status in Hindi for Boyfriend Emotional Status in Hindi for Girlfriend Emotional Status in Hindi for Husband Emotional Status in Hindi for Wife Emotional Status in Hindi for Him / Her Emotional Status in Hindi for GF / BF Emotional Status in Hindi for Boy Emotional Status in Hindi for Girl Emotional Status in Hindi for Friends Emotional Whatsapp Status in Hindi Emotional Facebook Status in Hindi Sad Two Line Emotional Status in Hindi Short One Line Emotional Status in Hindi Love Emotional WhatsApp Status in Hindi Short Emotional Status for WhatsApp in Hindi Best Emotional WhatsApp Status in Hindi Feeling Best Emotional Status in Hindi
Short Emotional Status for Whatsapp


जब से वो मशहूर हो गये हैं, हमसे कुछ दूर हो गये हैं…
———–

सच्ची मोहबत तो अक्सर दिलतोड़ने वाली सेही होती हैं!
———–

Kaash tum mout hoti, Toh ek din jaroor meri hoti.
———–

Vo IShQ hi kYa.. Jo Aankho Se na Tapke!
———–

कभीभी अपनी ख़ुशी किसी और के हाथ में मत सोपना!
———–
Emotional Status for Facebook in Hindi Font
किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है, लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर जाता है…..!
———–
तुझे झूठ बोलना हमने ही सिखाया है… तेरी हर बात सच मान कर ।
———–
दर्द की भी अपनी एक अदा है.. ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है।
———–
आज सोचा जिंन्दा हुँ, तो घूम लूँ, मरने के बाद तो भटकना ही है…!
———–
Emotional Status for Friends in Hindi Font
है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त…..हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं!!
———–
जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले दोस्त, वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को.
———–
वो मुझे भूल ही गया होगा, इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता
———–
आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे!
Sad Emotional Status for Love

किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है;हमने हँसते हुए कहा, “पता नहीं… कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।
———–
पिछले बरस था खौफ की तुझको खो ना दूँ कही, अब के बरस ये दुआ है की तेरा सामना ना हो।
———–
उसके दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी..जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा..!
———–
जानते हो महोब्बत किसे कहते हैं ? किसी को सोचना, फिर मुस्कुराना और फिर आसू बहाते हुए सो जाना.

Very Emotional Status for Girlfriend

सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा ,जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है
———–
तुमको बहार समझ कर, जीना चाहता था उम्र भर, भूल गया था की मौसम तो बदल जाते हैं.
———–
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था, मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती.
———–
हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का, एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला.
———–
कौन कहता है की सिर्फ ‪चोट ही ‪दर्द देता है असली दर्द मुझे तब होता है जब तू ‪ online आके भी ‪reply नहीं देती
———–

Emotional Status for Boyfriend in Hindi

पता नहीं किस का था वो शख्स जो कभी मेरा होने का दवा करता था
———–
लुट लेते है अपने ही वरना, गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है.
———–
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम..
———–
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे, वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे..।
———–
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम, कभी वो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!

Emotional Status in Hindi Two Lines

नींद तो बचपन में आती थी, अब तो बस थक कर सो जाते है ।
———–
जान लेने पे तुले हे दोनो मेरी, इश्क हार नही मानता..दिल बात नही मानता।
———–
न जाने कैसे आग लग गई बहते हुये पानी में..
हमने तो बस कुछ ख़त बहाये थे, “उसके नाम के“…
———–
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.

Emotional Status in Hindi

बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना.. तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता…!
———–
आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी. जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी. कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने, तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी
———–
मेहनत कितनी भी कर लो, किस्मत अगर कमीनी है तो जिंदगी साउथ अफ्रीका हो जाती हैं.
———–
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे…पता नही था की, ‘किमत चेहरों की होती है’ !
———–
नाकाम मोहबत्त भी बड़े काम की होती है ,दिल मिले ना मिले इलज़ाम जरुर मिल जाता है।।
———–
उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों में कैसे बयान करें…वो रहता दिल में…धडकता दर्द में…और बहता अश्क में…!
———–
हमसे भुलाया ही नहीं जाता, एक मुखलिस का प्यार;लोग जिगर वाले हैं, जो रोज नया महबूब बना लेते हैं!”
———–
लम्हों की दौलत से दोनों महरूम रहे ,मुझे चुराना न आया, तुम्हें कमाना न आया
———–
शर्मिंदा करते हो रोज, हाल हमारा पूँछ कर ,हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है…
———–
मुझे मंजूर थे वक़्त के सब सितम मगर , तुमसे मिलकर बिछड़ जाना, ये सजा ज़रा ज्यादा हो गयी।।
———–
तू मांग तो सही अपनी दुआओ मे बददुआ मेरे लिए मै हंसकर खुदा से आमीन कह दूंगा … !
———–
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह..फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना… ??
———–
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
———–
एक याद है तेरी जो सम्भाली नहीं जाती,एक क़र्ज़ लिया जो अदा हो नहीं सकता.
———–
बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक “मशवरा” है..कभी हमारा “ख्याल” आए, तो अपना ‘ख्याल’ रखना!
———–
मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ…वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी…
———–
एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा;बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा;टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने;अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।
———–
अब नींद से कहो हम से सुलह कर ले फ़राज़ वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थेबैठ के तन्हाई में जब जब तुझे पुकारा हैं. तब दिल में याद, आँख में आंसू और खुद को तनहा ही पाया हैं.
———–
उसने कहा था आँख भरके देखा करो, अब आँख भर आती हैं पर वो नज़र नहीं आती!
———–
अब नींदसे कोई वास्ता नहीं! मेरा कौन हैं, ये सोच सोच के रात गुज़र जाती हैं!
———–
इ सितमगर, कदर किया होती हैं तुजे वक़्क़त बताएगा!
———–
साँसोका टूटजाना तो आमबात हैं, जहा अपने बदलजाये मोत तो तब आती हैं!
———–
आज लगता हैं सारा जाहा वीराना हमको – जैसे चमन में फूल खिल न बंद हो गए
हमने मिटादिया साडी जगह से उसका नाम बस दिल से मिटाना रहगया
———–
इस आह से छोड़ जाऊंगा ये दुन्या के शायद मेरा मारना ही काम आ जाये
———–
सब ही इंसान हैं कुछ ज़ख़्म देते हैं और कुछ ज़ख़्म भर ते हैं
———–
ए बेवफा चाहुतो कहदू ज़मनेसे दास्तान अपनी, मगर उमे तेरा नाम आएगा इसी लिए चुप हु
उसकी आखरी मुलाकात के बाद मेने सुभाह नहीं देखी
———–
अभी तो ठीक से उसको जाना भी नहीं था और वो जाने की बात कर ते हैं
———–
आज लगता हैं बेवफा ज़ख़्म भर ते हैं, अभी तो ठीक से उसको जाना भी नहीं
———–
ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में, दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.
———–
खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,
तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.
———–
टूटे मक़ान वाला, दिल में ताजमहल रखता हूँ,
बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ.
———–
सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.
———–
कल रात मैंने अपने सारे ग़म, कमरे की दीवार पर लिख डाले,
बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही.
———–
क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब,
ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने.
———–
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
———–
इरादा कत्ल का था तो ~मेरा सर कलम कर देते,
क्यू इश्क मे डाल कर तुने ~हर साँस पर मौत लिख दी
———–
धोखा देने के लिए ‪#‎शुक्रिया पगली कि,
#‎तुम ना मिलती तो ‪#‎दुनिया_समझ में ‪#‎ना आती.
———–
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए
———–
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.
———–
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‎और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं..!!!
———–
फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है, कब्रें जितनी भी सजा लो पर.. कोई ज़िंदा नहीं होता …
———–
उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना.. जो हमने साथ बिताये थे.. क्यों की.. हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं !
———–
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी, आज ज़रा वक़्त पर आना ‘मेहमान-ए-ख़ास’ हो तुम…!!
———–
मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर, वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया !
———–
तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे, ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी..मेहफिल में गुजार आये ।
———–
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी.. और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!!

तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं, पर उसका दिल कैसे दुखा दुं, जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे.. बेटा घर जल्दी आ जाना..!
———–
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.. ।।
———–
पी है शराब हर गली की दुकान से, दोस्ती सी हो गयी है शराब की जाम से, गुज़रे है हम कुछ ऐसे मुकाम से, की आँखें भर आती है मोहब्बत के नाम से..!
———–
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है, हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है !
———–
कुछ कदमों के फासले थे, हम दोनों के दरमीयान, उन्हें जमाने ने रोक़ लिया, और हमने अपने आपको..!!
———–
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था, भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..!!
———–
खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है? ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता!
———–
ये तो ज़मीन की फितरत है की, वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना, तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का, अलग समंदर होता…!!
———–
अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है
———–
Ek hi shaks se matlab tha.. Wo bhi matlabi nikla..!!
———–
है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको.
———–
Fikr toh teri aaj bhi karte hain, Bas jikr karne ka hak nahi raha
———–
Mausam ki misaal du ya tumhari, Koi puch betha h badalna kisko kehte hai
———–
काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ, तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए !
———–
Auron se to umeed ka rishta bhi nahi tha.. Tum itne badal jaoge socha bi nai tha..!!
———–
Mat puchh kaise guzar rahi hai zindagi, Us daur se guzar rahi hu jo guzarta hi nahi
———–
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह.. फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना.??
———–
Jo guzari na ja saki humse, Humne wo zindagi guzari hai tumhare bagair..
———–
Dard to tab hua jab alvida kahte-kahte wo khud ro diye
———–
Aaj Usne Ek Baat Keh Ke Mujhe Rula Diya.. Jab Dard Bardaasht Nahi Kar Sakte To Mohabbat Kyun Ki..
———–
hum wo dard hain jo ankho se jhalakte hain.
———–
Tum Zindagi mein aa to gaye magar khyal rakhna.. Hum jaan de dete hain magar jaane nahi dete.
———–
Kuch rishton ke liye pyar kabhi kam nahi hota
———–
Itna bhi gumaan na kar apni jeet par ae bekhabar.. Shahar mein tere jeet se jyada charche to meri haar ke hai.

Comments

Popular posts from this blog

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language Welcome In Unlimited Hindi Status Site साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर;  प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर;  कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में;  आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।  कितना समझाया दिल को कि तु प्यार ना कर किसी के लिए खुद को बेक़रार ना कर वो तेरे लिए नहीं है नादान ऐ पागल किसी और की अमानत का इंतज़ार ना कर!    तुम ने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे;  तेरे आाँसू मेरी आँखों से निकल सकते थे;  तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह;  दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।  इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों;  प्यासों के पास समंदर नही आने वाला;  लगी है प्यास ​तो ​चलो रेत निचोड़ी जाए​;​  अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला​।  वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;  जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;  वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;  वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसन...

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी )

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी ) एक चिड़िया थी वह बहुत उच उड़ती , इधर उधर चहचहाती रहती | कभी इस टहनी पर कभी उस टहनी पर फुदकती रहती |पर उस चिड़िया की एक  आदत  थी वह जो भी दिन में उसके साथ होता अच्छा या बुरा उतने पत्थर अपने पास पोटली में रख लेती और अकसर उन पत्थरो को पोटली से निकाल कर देखती अच्छे  पत्थरो को देखकर बीते दिनों में हुई अच्छी बातो को याद करके खुश होती | और खराब पत्थरो को देखकर दुखी होती |ऐसा रोज़ करती | रोज़ पत्थर इकठा करने से उसकी पोटली दिन प्रतिदिन भारी होती जा रही थी | थोड़े दिन बाद उसे भरी पोटली के साथ उड़ने में दिक्कत होने लगी | पर  उसे समझ नहीं आ रहा था की वह उठ क्यों नहीं पा रही | कुछ समय और बीता, पोटली और भारी होती जा रही थी | अब तो उसका जमीन पर चलना भी मुश्किल हो रहा था | और एक दिन ऐसा आया की वह खाने पीने का इंतज़ाम भी नहीं कर पाती अपने लिए और अपने पत्थरो के बोझ तले मर गयी . Moral Of the Story –  दोस्तों ऐसा ही हमारे साथ होता है जब हम पुरानी बातो की पोटली अपने साथ रखते है | अपने वर्तमान का आनंद लेने की जगह भूतकाल की...

Gionee ने लॉन्च किए 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स Gionee new phones

 नई दिल्ली बेजललेस स्मार्टफोन्स धीरे-धीरे मार्केट की डिमांड बनते जा रहे हैं। इसी क्रम में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें जियोनी S11S, S11, S22 lite(F6), M7 Plus, M7 mini और F205 स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें से जियोनी S11 कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइस है।  जियोनी S11 में 4 कैमरे (2 बैक और 2 फ्रंट) लगे हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन रियल टाइम बोकेह इफेक्ट के साथ फोटोज क्लिक कर सकता है। इस टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से यह फोन यूजर को जल्दी और आसानी से पहचानने में सक्षम होगा क्योंकि कैमरा बैकग्राउंड को ब्लर करके मेन ऑब्जेक्ट को सामने लाता है। जियोनी S11 के स्पेसिफिकेशन्स इस फोन में 1080X2160 पिक्सल का 5.99 इंच का फुल व्यू फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। 2.5 GHz के मीडिया टेक हेलियो P23 प्रोसेसर के साथ यह फोन ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा वर्जन पर रन करता है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमरी है, जिसे मेमरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।  फोन के कैमरे की बात करें तो पता चलता है कि इस फोन की सबसे ...