Skip to main content

The 5 Star Points for Success कामयाबी की ओर 5 कदम


आज के दौर में सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द है जो हर किसी की जुबान में है. यही दो शब्द इंसान को दिन रात सोचने में मजबूर करते है.  खैर कामयाबी के मायने और मतलब हर किसी के लिए अलग अलग होते है लेकिन सभी का अंतिम पड़ाव अपने लक्ष्यों को पाना है जिसके लिए लोग अलग अलग तरीके अपनाते है और अनेको रास्तो का चुनाव करते है. चाहे तरीके कोई भी हो लेकिन कुछ ऐसी बाते हम सब पर लागु होती है जो हमें हमारी मंजिल से भटकने से बचाती है फिर चाहे आपकी फील्ड कोई भी हो.  तो दोस्तों आज हम आपके साथ कुछ ऐसे पॉइंट्स शेयर करने जा रहे है जो है तो बहुत बुनियादी लेकिन अक्सर सक्सेस पाने की रेस में हम इन्हें नजरंदाज कर देते है. तो आइये जानते है

5 THINGS YOU SHOULD DO IF YOU WANT TO BE SUCCESSFUL

कामयाबी की ओर 5 कदम

Don’t Be a Copycat
जिन्दगी दूसरों की नक़ल या अनुसरण नहीं है. आपके दोस्त, भाई, रिश्तेदार या पडोसी क्या कर रहे है, कैसे कर रहे है यह आपके लिए जरुरी नहीं है. यह सोच आपमें हमेशा insecurity की भावना बनाये रखेगी और आपके टैलेंट को छीन लेगी . आपको यह पता लगाना होगा कि आपके लिए क्या अच्छा है. अपनी इच्छाओं और जुनून को पहचाने.. अपनी जिन्दगी के उद्देश्य और लक्ष्य  के बारे में सोचे. पता लगाये की आपकी क्या कमजोरियां और मजबुतियाँ है. क्या चीज है जो आपको दुसरो से अलग और खास बनाती है.  इसके बिना, आप आप हमेशा अपने आप को खाली और भटका हुआ ही महसूस करेंगे.
इंसान को सही समय में यह जानना बहुत जरुरी है की जीवन में क्या बदलाव की आवश्यकता है और इसे किया जाए. दुसरो की नक़ल या उनसे जलने की बजाये उनसे प्रेरणा ले और अपन goals पर पूरा ध्यान लगाये. यही रास्ता आपको आगे की और ले जाएगा.


Do the Right Things at the Right Time

हम में से कई सारे ऐसे लोग है जो टारगेट्स तो बना लेते है लेकिन किसी न किसी वजह से उन्हें टालते रहते है जिससे उस काम को करने का सही समय हाथ से चला जाता है. आज के competition के दौर में हर एक पल मायने रखता है. जब तक आप सोचते है तब तक दुसरे उस काम को करने का पहला कदम रख देते है. साथ ही आज जो आपका mindset और motivation level है जरुरी नहीं है की वो कुछ दिन बाद हो.  इसलिए सही समय पर अपने काम को अंजाम तक लेकर जाये.


Learning from Failure Is the First Step to Success

आपने हमेशा सुना होगा की असफलता सफलता की और पहला कदम है. लेकिन यह सिर्फ अर्धसत्य है. अगर ऐसा होता है तो आज हर असफल आदमी कामयाब होता. असल में अपनी असफलताओ से सही समय पर सीखना, उससे सबक लेना और सुधार करना  कुछ पाने की ओर महत्वपूर्ण कदम है. अगर कोई तरीका या रास्ता हमें अच्छे रिजल्ट्स नहीं दे रहा है तो हमारे लिए जरुरी हो जाता है की शांति से सोच विचार किया जाये और जरुरी बदलाव किये जाये ताकि बाद में पछताना न पड़े.

Stop Comparing Yourself to Others

जिन्दगी में कुछ पाना है और उस कामयाबी को लंबे समय तक बनाये रखना है तो कभी खुद की तुलना दुसरो से करें. ऐसा करके आप अपनी पहचान और काबिलियत को ही नुकसान पहुचाएंगे. Comparison हमें नकारात्मकता, जलन, असमंजस की स्थिति में डाल देता है और हमे आत्मविश्वास को नुकसान पहुचाता है.  इसलिए सिर्फ अपने पर ध्यान दे, दुसरे आप पर ध्यान अपने आप देना शुरू कर देंगे.

Enjoy the Process, Not Just the Outcome

अगर कामयाबी का मजा उठाना चाहते है और बिना टेंशन के आगे बढ़ना चाहते है तो मंजिल से ज्यादा रास्ते का आनंद लें।  goals या टारगेट्स को पाने की ख़ुशी तो कुछ समय के लिए रहती है लेकिन उस जगह तक पहुचने के लिए इन्सान को लंबा सफ़र तय करना होता है. इसलिए छोटे छोटे कदमो को भी ख़ुशी से पार करें.
उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसे शेयर करना बिलकुल भी न भूले. अगर आप भी इस टॉपिक पर अपने विचार या सुझाव देना चाहते है तो अपनी बात कमेंट्स के जरिये हम सभी तक रखे और हमारे आने वाले सभी आर्टिकल्स को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब जरुर करे.

Must read

Comments

Popular posts from this blog

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language

desi Status-Hindi Status For Whatsapp & Facebook,Latest Status in hindi Language Welcome In Unlimited Hindi Status Site साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर;  प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर;  कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में;  आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।  कितना समझाया दिल को कि तु प्यार ना कर किसी के लिए खुद को बेक़रार ना कर वो तेरे लिए नहीं है नादान ऐ पागल किसी और की अमानत का इंतज़ार ना कर!    तुम ने चाहा ही नहीं हालात बदल सकते थे;  तेरे आाँसू मेरी आँखों से निकल सकते थे;  तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह;  दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।  इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों;  प्यासों के पास समंदर नही आने वाला;  लगी है प्यास ​तो ​चलो रेत निचोड़ी जाए​;​  अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला​।  वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था;  जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था;  वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद;  वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसन...

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी )

Enjoy life Hindi Story ( चिड़िया की परेशानी ) एक चिड़िया थी वह बहुत उच उड़ती , इधर उधर चहचहाती रहती | कभी इस टहनी पर कभी उस टहनी पर फुदकती रहती |पर उस चिड़िया की एक  आदत  थी वह जो भी दिन में उसके साथ होता अच्छा या बुरा उतने पत्थर अपने पास पोटली में रख लेती और अकसर उन पत्थरो को पोटली से निकाल कर देखती अच्छे  पत्थरो को देखकर बीते दिनों में हुई अच्छी बातो को याद करके खुश होती | और खराब पत्थरो को देखकर दुखी होती |ऐसा रोज़ करती | रोज़ पत्थर इकठा करने से उसकी पोटली दिन प्रतिदिन भारी होती जा रही थी | थोड़े दिन बाद उसे भरी पोटली के साथ उड़ने में दिक्कत होने लगी | पर  उसे समझ नहीं आ रहा था की वह उठ क्यों नहीं पा रही | कुछ समय और बीता, पोटली और भारी होती जा रही थी | अब तो उसका जमीन पर चलना भी मुश्किल हो रहा था | और एक दिन ऐसा आया की वह खाने पीने का इंतज़ाम भी नहीं कर पाती अपने लिए और अपने पत्थरो के बोझ तले मर गयी . Moral Of the Story –  दोस्तों ऐसा ही हमारे साथ होता है जब हम पुरानी बातो की पोटली अपने साथ रखते है | अपने वर्तमान का आनंद लेने की जगह भूतकाल की...

Gionee ने लॉन्च किए 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स Gionee new phones

 नई दिल्ली बेजललेस स्मार्टफोन्स धीरे-धीरे मार्केट की डिमांड बनते जा रहे हैं। इसी क्रम में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें जियोनी S11S, S11, S22 lite(F6), M7 Plus, M7 mini और F205 स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें से जियोनी S11 कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइस है।  जियोनी S11 में 4 कैमरे (2 बैक और 2 फ्रंट) लगे हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन रियल टाइम बोकेह इफेक्ट के साथ फोटोज क्लिक कर सकता है। इस टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से यह फोन यूजर को जल्दी और आसानी से पहचानने में सक्षम होगा क्योंकि कैमरा बैकग्राउंड को ब्लर करके मेन ऑब्जेक्ट को सामने लाता है। जियोनी S11 के स्पेसिफिकेशन्स इस फोन में 1080X2160 पिक्सल का 5.99 इंच का फुल व्यू फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। 2.5 GHz के मीडिया टेक हेलियो P23 प्रोसेसर के साथ यह फोन ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा वर्जन पर रन करता है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमरी है, जिसे मेमरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।  फोन के कैमरे की बात करें तो पता चलता है कि इस फोन की सबसे ...